उत्तर प्रदेश में चल रहे 2017 विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया जा चूका है. सात चरणों में पूर्ण होने वाले इस चुनावी महासमर में पांचवे चरण का मतदान सोमवार 27 फ़रवरी को किया जायेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार को और तेज़ करने में अपनी पूरी ताकत लगा दी है.इसी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने संत कबीर नगर के मेहदावल पहुंचे. जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बसपा सुप्रीमों मायावती पर जोरदार हमला बोला.

बीजेपी की मदद के लिए चुनाव लड़ रही बसपा-अखिलेश

  • यूपी में चल रहे 2017 विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान सोमवार 27 फ़रवरी को किया जाना है.
  • ऐसे में सपा सुप्रीमो और यूपी सीएम अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने संत कबीर नगर के मेहदावल पहुंचे.
  • जहाँ उन्हों जनसभ को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार फिर बने इसके लिए आया हूँ.
  • उन्होंने कहा सपा गरीबो और किसानों की सरकार है.
  • बीजेपी पर हमला करते हुए उन्हों ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने गुमराह करने का काम किया है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी की मदद के लिए बसपा चुनाव लड़ रही हैं.
  • अखिलेश यादव ने कहा दोनों प्रत्यशी को जिताने के लिए आप सब वोट दे.
  • उन्होंने ये भी कहा कि विकास की जिम्मेदारी हम स्वयं लेते है.
  • हमने जाति धर्म के बंटवारे के लिए नही सबके विकास के लिए मदद करने का कार्य किया है.
  • संबोधन के अंत में उन्होंने कहा, आज आखरी दिन सब लोग तय कर लीजिए की आने वाली सरकार सपा की होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें