उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच चल रही महागठबंधन की चर्चाओं के बीच के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दोपहर तक किसी भी तरह के गठबंधन की जानकारी को नाकार रहें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोपहर बाद कांग्रेस रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ करीब तीन घण्टे लम्बी बातचीत चली। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों ने ही महागठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले चरण की बैठक में कई बडे़ं नेता एक साथ दिखाई देंगे।

  • अखिलेश यादव सुबह 10 बजे ही मुलायम के 7 विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे।
  • इसेक बाद अखिलेश और मुलायम के बीच बंद कमरे में करीब 45 मिनट तक बैठक चली।
  • 10:45 पर अखिलेश पिता  मुलायम के आवास से निकल गए।
  • अखिलेश के साथ बैठक के बाद मुलायम सिंह दो दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए।
  • इस बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि महागठबंधन पर निर्णय नेताजी ही करेंगे।
  • इसेक साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर सपा-कांग्रेस गठबंधन चाह दे तो कौन रोकेगा।

3 घण्टे चली निर्णायक बैठकः

  • मुलायम के साथ बैठक के बाद अखिलेश यादव ने के साथ मीटिंग की।
  • सीएम अखिलेश यादव और प्रशान्त किशोर के बीच करीब 3 घण्टे तक यह बैठक चली।
  • इसके बाद कयास लागाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन होना तय हो गया है।
  • अखिलेश और पीके के बीच की बातचीत सकारात्मक रही।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें