उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों के दम पर प्रदेश की सत्ता पर फिर से काबिज होने का भरोसा है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी और परिवार में चल रही उठापटक के बाद अब वह बिना किसी इंतजार के अपने ही दम पर सूबे में अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रहें हैं। सीएम अखिलेश यादव को अपने विकास कार्यों पर इतना भरोसा है कि परिवार में लंबी रार के बाद भी उनके चेहरे पर पर एक शिकन तक नहीं है।

  • अखिलेश ने कहा कि वह अपने दम पर 2017 चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने को तैयार हैं।
  • उन्हे यकीन है कि राज्य के लोग एक बार फिर से उनको सत्ता की चाबी सौंपेंगे।
  • यूपी सीएम अखिलेश यादव अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं।
  • सीएम अखिलेश खुद के लिए वन मैन आर्मी की थ्योरी पर विश्वास रखते हैं।
  • उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति उन्हें अपने काम का कायल तो बना सकता है लेकिन उन्हें हरा नहीं सकता है।
  • पार्टी की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वह अकेले ही 2017 के चुनाव का प्रचार शुरू कर सकते हैं।
  • उन्होंने कहा कि मुझे अपने बलबूते काम करना बेहद पसंद है।
  • शायद किसी को भी पता नहीं होता, लेकिन बचपन में मैंने अपना नाम भी खुद ही रखा था।
  • इसी तरह से अब वो बिना किसी का इंतजार किये चुनावी अभियान की शुरूआत करने के लिए भी तैयार हैं।
  • अखिलेश का मानना है कि असरदार ढंग से प्रचार करने पर दोबारा सत्ता में आने के कोई भी रोक नहीं सकता।

देखें तस्वीरेंः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया लखनऊ हाट का लोकार्पण

संघर्ष से हासिल किया मुकामः

  • इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि मैंने संघर्ष करके यह मुकाम हासिल किया है।
  • उन्होंने बताया कि वह 14 वर्ष तक हॉस्टल में रहें थें और अपने सभी काम खुद करते थें।
  • छात्र जीवन ने उन्हें सिखाया है कि संकट से कैसे बाहर आया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि नेताजी के साथ चाचा भी लंबे समय तक संघर्ष करने के दौरान कई बार जेल भी गए।
  • अब हम उनके ही आदर्श पर चलकर काम कर रहे हैं।

हमने दरवाजा नहीं खोला है, नहीं तो भगदड़ मच जाएगी- अखिलेश यादव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें