बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज इलाहाबाद में हैं. इलाहाबाद में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने इलाहाबाद में आज सपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

यूपी हत्या के मामले नंबर वन है- अमित शाह 

  • अमित शाह ने कहा कि सपा और कांग्रेस मिलकर यूपी का भला नहीं कर सकते.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है.
  • अवैध खनन काकारोबार सपा सरकार की देखरेख में फल-फूल रहा है.
  • अखिलेश यादव सरकार प्रदेश में भेदभाव से काम करती है.
  • यूपी को 15 साल में सपा और बसपा ने बहुत पीछे कर दिया है.
  • यूपी हत्या के मामले नंबर वन है
  • विधानसभा का यह चुनाव यूपी का भाग्य बदलने वाला चुनाव है.
  • अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ़ करेगी.
  • वहीँ उन्होंने कहा कि पलायन रोकना बीजेपी का पहला एजेंडा है ताकि युवा प्रदेश छोड़कर न जाएँ.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार विकास की बात करती है.
  • विकास के एजेंडे पर ही सरकार चलती है.
  • सूबे में परिवर्तन जरुरी है और जनता को बीजेपी के साथ आना चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनाने में मदद कीजिये.

इसके अलावा अमित शाह दोपहर 1.15 बजे अल्लापुर पुलिस स्टेशन के नजदीक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें