उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के अमित शाह और एएमआईएम के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी आज एक साथ यूपी के दौरे पर आ रहे हैं।

अमित शाह के कार्यक्रम:

  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज सूबे के दौरे पर आ रहे हैं।
  • अमित शाह एक दिवसीय दौरे के तहत यूपी पहुंचेंगे।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज 11 बजे काकोरी में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में सुबह 11 बजे शिरकत करेंगे।
  • बूथ कार्यकर्ताओं के संबोधन के बाद अमित शाह मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के घर जायेंगे।
  • अमित शाह यहाँ पर लंच करेंगे, गौरतलब है कि कौशल किशोर दलित सांसद हैं।
  • इस दौरान अमित शाह के साथ कई दलित लीडर्स भी मौजूद रहेंगे और शाम को वो दिल्ली वापस लौट जायेंगे।

असुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम:

  • असुद्दीन ओवैसी आज सुबह अमौसी एअरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • उसके बाद वो भी अमित शाह की तर्ज पर दलित लीडरों से मुलाकात करेंगे।
  • इसके बाद ओवैसी चौक स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किये गए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • रात को राजधानी में वो कुछ चुनिन्दा मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे।
  • गौरतलब है कि, ओवैसी यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान एक बार फिर से यूपी प्रशासन ने उन्हें जनसभा करने की अनुमति नहीं दी है।
  • ओवैसी कानपुर शहर में जनसभा करने वाले थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें