बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत राबर्ट्सगंज के रेलवे ग्राउंड से हो गयी है। इस यात्रा को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी शामिल होना था, लेकिन वे परिवर्तन यात्रा में नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री विदेश से आने वाले प्रतिनिधिमंडल से मिलने के चलते सोनभद्र नहीं पहुंच पाएंगे।

  • कार्यक्रम की शुरूआत में अमित शाह ने कहा कि हम यूपी में परिवर्तन करने जा रहें हैं।
  • यह परिवर्तन केवल सरकार के चेहरे का परिवर्तन नहीं होगा, बल्कि विकास का परिवर्तन होगा।
  • शाह ने कहा कि परिवर्तन की यह गूंज दिल्ली में पीएम मोदी तक जानी चाहिए।
  • तीसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सोनभद्र की पवित्र धरती से हो रही, मैं बाबा विश्वनाथ के चरणों में प्रणाम करता हूं।

गांधी परिवार ने 40 साल लटकायाOROP:

  • भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि OROP का मामला इंदिरा गांधी के समय से लटका था।
  • पिछले 40 सालों तक गांधी परिवार ने OROP को लागू नहीं होने दिया।
  • अब राहुल गांधी पीएम मोदी पर खून की दलाली के आरोप लगा रहे हैं।
  • अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार के समय भारतीय सीमा पर रोजाना गोलीबारी होती थी।
  • लेकिन पूर्व की यूपीए सरकार उस गोलीबारी का जवाब नहीं देती थी।
  • अब जब केन्द्र में नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार है बार्डर पर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है।
  • बार्डर पर हमारी सेना गोली का जवाब गोला से दे रही है।
  • सर्जिकल स्ट्राइक मोदी सरकार की इच्छाशक्ति का नतीजा है।
  • भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें