उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छठे और सातवें चरण के चुनाव होने बाकी हैं, जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार 2 मार्च को प्रदेश के आजमगढ़ और गोरखपुर जिले के दौरे पर जायेंगे। जहाँ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पुलिस की कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज़

  • गोरखपुर में बीजेपी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता अमित शाह के रोड शो की तैयारियों में जुड़े हुए हैं।
  • रोड शो की तैयारियों के बीच यहां पुलिस व स्थानीय नेता और कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई।
  • पुलिस ने रोड शो में लगे बैनर और पोस्टर उतार दिए, इसके बाद से झड़प शुरू हो गई।
  • पुलिस का इस संबंध में कहना है कि यह अचार संहिता उल्लंघन है।
  • इसी के चलते बैनर और पोस्टर उतारने की कार्रवाई की गई है।
  • वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताकर पुलिस से भीड़ गए।
  • हालांकि बाद में किसी तरह मामला शांत कर लिया गया।

शाह के रोड शो

अमित शाह निकालेंगे रोड शो

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को आजमगढ़ के बाद गोरखपुर जायेंगे।
  • जहाँ अमित शाह विजय शंखनाद रोड शो करेंगे।
  • यह रोड शो दोपहर 1.15 बजे से शुरू होगा।
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो टाउन हॉल से गोलघर चौक तक जायेगा।
  • इस दौरान भाजपा के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में मौजूद रह सकते हैं।

अमित शाह का आजमगढ़ दौरा

  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आजमगढ़ जिले में पहुंचेंगे।
  • अमित शाह आजमगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • जनसभा सुबह 11.00 बजे से आयोजित की गयी है।
  • कार्यक्रम का आयोजन जनता इंटर कॉलेज से पूर्व नंदाउ, रामचंद्र का प्लाट दीदारगंज विधानसभा में किया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें