केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी दौरे की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार से उत्तर प्रदेश के दौरे का अपना पहला चरण शुरू किया हैं।

ये है पूरा कार्यक्रम :

  • अनुप्रिया पटेल इसकी शुरुवात बदायूं और बरेली के दौरे से करेंगी।
  • केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री बदायूं और बरेली में जनसंपर्क के साथ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगी।
  • कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने देर शाम बरेली के प्रभा गेस्ट हाउस में अनुप्रिया का स्वागत समारोह का आयोजन किया है।
  • उत्तर प्रदेश दौरे का पहला चरण 18 सितंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : राजनीति के गिरते स्तर से महिलाओं की अस्मिता पर खतरा: अनुप्रिया !

  • इस दौरे के पहले चरण में अनुप्रिया ललितपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, पीलीभीत सहित अन्य जिलों में सभायें करेगीं
  • अपने पहले दौरे में शाहजहांपुर, झांसी, जालौन, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर में भी सभाये करेगीं।
  • कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सीतापुर, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी जिले भी उनके पहले दौरे में शामिल हैं।
  • अपने पहले दौरे के अंतर्गत अनुप्रिया कानपुर देहात, गोंडा, बलरामपुर, चंदौली, सोनभद्र, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई भी जायेगीं।
  • लखीमपुरी खीरी और श्रावस्ती में भी होगीं उनकी जनसभाएं।
  • ये अनुप्रिया पटेल के उत्तर प्रदेश दौरे के पहले चरण का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया ने सहेजी स्वर्गीय पिता डॉ सोनेलाल पटेल की सियासी विरासत !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें