उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं, सभी दल छठे और सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार 2 मार्च को सूबे के वाराणसी जिले में थे। जहाँ पार्टी कार्यालय में वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
वाराणसी स्थित भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री अरुण जेटली के संबोधन के मुख्य अंश:
- भाजपा आराम से यूपी में सरकार बनाएगी।
- सपा और बसपा मे जाति-विशेष का ही कब्जा रहता रहा है और अन्य लोगो को न्याय नही मिलता।
- सपा ने छठे और सांतवे चरण मे जैसे उम्मीदवार उतारे है उससे ध्रुवीकरण हो रहा है।
- आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगो से दूरी दिखाना सपा का दिखावा मात्र है।
- विमुद्रीकरण के बाद जिस हिसाब से विरोधी दल ने विरोध किया उससे गरीब तबका हमारे पक्ष मे खड़ा रहा।
GDP के आंकड़े देख कांग्रेस उदासीन:
- जीडीपी के आंकड़ों को देख कांग्रेस उदासीन हो गई है।
- पार्टी का विस्तार और पीएम मोदी की लोकप्रियता है, जनता हमारे साथ है।
- दो गंभीर मामलो मे चार्जशीट दाखिल होने पर उम्मीदवारी न मिले,
- ऐसा प्रावधान वाजपेयी सरकार में ला चुके है।
- अगर अन्य दल तैयार हो तो हम दोबारा वो काम कर सकते है।
- बिना सब्सिडी के रसोई गैस के दाम बढ़ोतरी पर बोले जेटली, अमीरों के लिये मीडिया आँसू न बहाये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arun jaitley press conference today
#arun jaitley press conference today at varanasi BJP office
#arun jaitley press conference today in varanasi
#bharatiya janata party
#bharatiya janata party finance minister arun jaitley press conference today in varanasi.
#अरुण जेटली
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#केन्द्रीय वित्त मंत्री
#भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस
#भारतीय जनता पार्टी
#यूपी विधानसभा चुनाव
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#लखनऊ
#वाराणसी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार