अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी सरकार के कद्दावार मंत्री आजम खान ने इस बार अपनी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। आजम की तुनकमिजाजी का यह आलम है कि वह अक्सर ही किसी न किसी बात पर नाराज हो जाते हैं। आजम खान ने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दियें।

  • खास बात यह है कि आजम खान नीले रंग की कमीज पहनकर सामने आयें।
  • आजम की नीले रंग की कमीज ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया।
  • उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है और प्रदेश चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।
  • ऐसे में आजम खान की कमीज के रंग में कहीं कोई संदेश तो नहीं छिपा है, इसके निहतार्थ निकाले जाने लगें हैं।

आजम खान ने अमर को दी नसीहत, सीएम के कामों में बाधा ना डालें

  • मालूम हो कि प्रदेश की राजनीति में नीले रंग को बसपा से जोड़ा जाता है, बसपा से झंडे का रंग भी नीला है।
  • आजम खान राजनीति के पुराने महारथी है, ऐसे में वह यह बात बखूबी समझते हैं।
  • एक कार्यक्रम में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा बोल गए जिससे मुलायम की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

सिर्फ 24 घंटों में आजम खान ने दिये 3 बड़े विवादित बयान!

सपा डूबता जहाजः

  • आजम खान ने अपने एक बयान में समाजवादी पार्टी को डूबता जहाज बता दिया।
  • समाजवादी पार्टी में इन दिनों फूट की खबरें बहुतायत में आ रहीं हैं।
  • बताया जा रहा है कि पार्टी में अंर्तकलह है जिससे खींचतान तेज हो गई है।
  • कभी मुलायम सिंह अखिलेश यादव को सरेआम डांट देते हैं।
  • तो कभी शिवपाल के लिए कहते हैं कि वो न होते तो शिवपाल यादव पार्टी छोड़ देते।
  • कभी शिवपाल तो कभी अमर सिंह खुले मंच से पार्टी छोड़ने की धमकी दे रहें है।
  • ऐसे में आजम का यह बयान पार्टी के मौजूदा हालातों पर बड़ा सवालिया निशान लगाता है।
  • वैसे भी अमर सिंह की वापसी के बाद से आजम खान के तेवर बदले हुए नजर आते हैं।

बुलंदशहर गैंगरेपः पीड़िता ने की आजम खान के खिलाफ FIR की मांग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें