चुनाव की घोषणा के साथ आयोग ने सभी पार्टियों को निर्देश जारी कर दिया था कि वाहनों पर पार्टी के सिम्बल और स्टीकर आदि नहीं लगाये जायेंगे. बावजूद इसके अभी भी कई जगहों पर इसको लेकर लापरवाही सामने आ रही है.

सपा जिला पंचायत सदस्य ने किया आचार संहिता का उल्लंघन:

  • चंदौली में सपा के जिला पंचायत सदस्य ने आचार संहिता की घज्जियाँ उड़ाई.
  • खुलेआम पार्टी के सिम्बल लगे वाहन लेकर शहर में घूमते हुए सपा जिला पंचायत सदस्य को देखा गया.
  • शहर के एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए फ़ौरन कार्यवाई की.
  • बदेलाल सोनकर की गाड़ी से झंडे और स्टीकर उतरवाए गए.
  • मौके पर एसपी ने सपा नेता की गाड़ी को रोककर स्टीकर और झंडे उतरवा दिए.
  • साथ ही वाहन को सीज करने का आदेश भी दे दिया गया है.
  • सोनकर वार्ड न. 3 नियामताबाद के जिला पंचायत सदस्य हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें