उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण में जिन सात जिलों में मतदान होने हैं, उसमें बलिया भी शामिल है. बलिया की सात सीटों के लिए नामांकन अधिसूचना जारी हो चुकी है. सभी प्रत्याशी नामांकन में जुट गए हैं. इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. चुनावी मैदान में नारद राय, रामगोविंद चौधरी, उपेन्द्र तिवारी, अम्बिका चौधरी, उमाशंकर सिंह, राम इक़बाल सिंह, जय प्रकाश अंचल, रामजी गुप्ता जैसे प्रत्याशी हैं. जबकि टिकट ना मिलने से नाराज कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव में उतर सकते हैं.

बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में बैरिया से सुरेन्द्र सिंह और बलिया नगर से आनंद शुक्ला को टिकट दिए जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शूरू हो गया.

बता दें कि बलिया की चार विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी को लेकर सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही थी. जिसके कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बीजेपी द्वारा चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा के बाद भी उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की ख़बरें चल रही थीं. हालाँकि थोड़ी देर में खबर की पुष्टि होने के बाद टिकट मिलने वाले उम्मीदवार के समर्थकों ने ख़ुशी मनाना शुरू कर दिया था.

suheldev bhartiya samaj party

प्रत्याशियों के नामों को लेकर अफवाहों पर लगा विराम:

बता दें कि बलिया की बांसडीह सीट पर भासपा-बीजेपी गठबंधन के तहत उम्मीदवार उतारा गया है. बांसडीह सीट पर भासपा ने अरविन्द राजभर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट से केतकी सिंह को बीजेपी उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा थी जो 2012 चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थीं. टिकट वितरण को लेकर बीजेपी को कई स्थानों पर विरोध झेलना पड़ा है. बलिया की बांसडीह सीट भी इनमें से एक है.

एक नजर बलिया में होने वाले चुनाव पर:

छठा चरण (4 मार्च)- 

  • जिला: बलिया
  • सीटों की संख्या: 7
  • जिले: बलिया नगर, बैरिया, बांसडीह, सिकंदरपुर, रसड़ा, फेफना और बेल्थरा रोड.
  • नामांकन की अंतिम तिथि: 14 फरवरी
  • नामांकन समीक्षा: 16 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की तिथि: 18 फरवरी
  • मतदान की तिथि: 4 मार्च
  • परिणाम: 11 मार्च 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें