बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.  अमित शाह आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं और भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं.

शीलाजी ने राहुल के लिए जो कहा उसे देश मानता है.

  • अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए शीला दीक्षित के बयान का जिक्र किया.
  • उन्होंने कहा कि शीलाजी, आपकी बात पूरा देश मानता है कि राहुल अभी मैच्योर नहीं हैं.
  • उन्होंने कहा कि अगर राहुल को अभी और वक्त चाहिए तो यूपी पर राहुल को थोपने का क्या मतलब है.
  • आप लोग उन्हें और वक्त दीजिये.
  • अमित शाह ने कहा कि एक से माँ और दूसरे से बाप परेशान है.
  • सपा के सरकार में प्रदेश में अराजकता फैली हुई है.
  • अमित शाह ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ट्रांसफार्मर जल गया तो उखाड़कर फेंक दीजिये।
  • अमित शाह ने कहा कि बीजेपी यूपी के लिए बहुत सारी योजनाएं लायी है.
  • प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए यूपी में भाजपा को लाना जरुरी है.
  • अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कई आरोप लगा.
  • उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश को लूट लिया अब उनकी नजर यूपी पर है.
  • यूपी को इन भ्रष्ट लोगों की जोड़ी से बचाना है.
  • अमित शाह ने कहा कि सरकार बनते ही कतलखाने बंद करा देंगे.

देश को बोलने वाला पीएम दिया: शाह

  • 11 मार्च 2017 को भाजपा की सरकार बनेगी और यूपी के अच्छे दिन आएँगे.
  • अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने में आप लोग सहयोग कीजिये.
  • अमित शाह ने कहा कि देश को बोलने वाला पीएम दिया है.
  • शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि दस साल तक पीएम चुप रहे.
  • उन्होंने राहुल गाँधी पीएम मोदी से सवाल करते हैं.
  • लेकिन वो बताएं कि ६० साल तक उनके परिवार ने क्या किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें