पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान आज पीएम मोदी गोंडा में रैली को संबोधित कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में यूपी में रैली की है. इस दौरान उन्होंने बसपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है और खरी-खोटी सुनाई है.
महा शिवरात्रि पर दी शुभकामनायें:
- पीएम मोदी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनायें देने के साथ संबोधन शुरू किया.
- उन्होंने कहा कि इस देश में झूठ बोलने वालों की कमी नहीं है.
- नरेन्द्र मोदी ने भीड़ को शांत रहने की अपील की है.
- उन्होंने कहा कि आपका उत्साह सर-आँखों पर.
- उन्होंने कहा कि जब से भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाना शुरू किया, सब विरोध करने लगे.
- 8 नवम्बर के बाद सभी विरोधी जी-जान से झूठ फ़ैलाने में लगे हैं.
- नोटबंदी से क्या हुआ उसकी चिंता कम है.
- क्योंकि ये बड़े लोग भी नोटबंदी से नहीं बच पाए.
- ये सभी लोग एक हफ्ते का वक्त मांगते रहे.
- जिन-जिनको परेशानी हुई, वो सभी एक जगह जमा हो गए।
- पिछले 15 साल में एक दूसरे का विरोध करने वाले भी नोटबंदी पर साथ आकर विरोध करते रहे.
- 15 साल में पहली बार बसपा-सपा नोटबंदी पर साथ आये.
- इतना झूठ फैलाया लेकिन देशवाशियों को नमन करता हूँ कि उन्होंने सच क्या इसे समझ लिया है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस साफ़ हो गई – मोदी
- ओडिशा में चुनाव संपन्न हुआ है.
- ओडिशा में गरीबी से जूझ रहे हैं लोग.
- वहां चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है.
- वहां के लोगों ने भाजपा को भारी जनसमर्थन दिया है.
- अगर ओड़िशा के गरीब भाजपा के साथ आ गए तो अन्य दलों का क्या होगा।
- महाराष्ट्र के चुनाव में कांग्रेस साफ़ हो गई.
- जब महाराष्ट्र , ओडिशा और चंडीगढ़ के लोग समर्थन करते हैं तो अब मेरी जिम्मेवारी बढ़ जाती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#bjp election campaign
#Narendra Modi
#Narendra modi gonda rally
#pm modi
#PM Narendra Modi
#Rahul Gandhi
#SP Congress alliance
#UP Election 2017
#UP Police
#कांग्रेस
#डायल-100
#नरेंद्र मोदी
#नरेंद्र मोदी चुनावी सभा
#नरेंद्र मोदी रैली
#पीएम नरेंद्र मोदी
#पीएम मोदी
#बसपा
#मायावती
#यूपी में अपराध
#यूपी में चुनाव
#यूपी में बलात्कार
#राहुल गांधी
#सपा
#समाजवादी पार्टी
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.