उत्तर प्रदेश में सभी राजनितिक दल आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन ऐसे में सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी के लिए मुरादाबाद से बुरी ख़बर आई है। यहां अखिलेश यादव के मिशन 2017 को तगड़ा झटका देते हुए मेयर उपचुनाव में बीजेपी ने एसपी को 35 हजार से अधिक वोटों से पटखनी दी है।

  • यहां हुए मेयर के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समादवादी पार्टी (एसपी) को मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की है।
  • बीजेपी उम्मीदवार विनोद अग्रवाल ने 35 हजार 815 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • उनके निकटम प्रतिद्वंदी एसपी के उम्मीदवार राजकुमार प्रजापति को 30,720 वोट ही मिले सके।
  • वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद मोहन गुप्ता 6,830 वोटों ही मिले।
  • बीजेपी की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

बीना अग्रवाल के निधन से खाली हुई थी सीटः

  • मुरादाबाद की मेयर बीना अग्रवाल के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था जिसमे महज 25 परसेंट वोटिंग हुई थी।
  • स्वर्गीय बीना अग्रवाल के पति और भाजपा उमीदवार विनोद अग्रवाल ने पहले चरण से ही बढ़त प्राप्त की और आखिर तक कायम रखी।
  • 35 चरणों में हुई मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी।
  • इस उपचुनाव में एक लाख पैतीस हजार मतदाताओं ने हिस्सा लिया था।
  • विनोद अग्रवाल ने जीत की मुख्य वजह दिवंगत मेयर/पत्नी बीना अग्रवाल द्वारा कराये गये विकास कार्यों को बताया।
  • मुरादाबाद के विकास को अपनी प्राथमिकता बताने वाले विनोद अग्रवाल ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया।

दंगे का दंश झेल चुके मुजफ्फरनगर को सीएम ने लगाया चुनावी मरहम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें