सोमवार के दिन बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बाकी बची सीटों की घोषणा आज दिल्ली में होने वाली बैठक के बादहोनी थी. लेकिन अभी-अभी प्राप्त ख़बरों के अनुसार ये बैठक रद्द कर दी गई है.

सोमवार को जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये 149 नामों की सूची जारी की थी. जिनमें अधिकांश वर्तमान विधायकों के नाम थे. लेकिन बीजेपी की मुश्किल ये है कि अन्य दलों से भी कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में पार्टी को कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में दिक्कत आ सकती है. शायद यही वजह है कि बीजेपी अभी तक उम्मीदवारों के नाम पर सहमति नहीं बना पायी है.

वहीं कई जगहों पर बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. यूपी और उत्तराखंड के चुनावों के लिए बाकी बची सीटों पर टिकटों का फैसला आज होना था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें