मिशन 2017 के मद्देनजर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की दो दि‍वसीय बैठक 6 अगस्त से झांसी में शुरू हो चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक में यूपी की अखिलेश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस बैठक के लिए बीजेपी नेताओं का जमावड़ा झांसी में शुरू हो गया है।

  • भाजपा नेता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे मील का पत्थर मान रहे हैं।
  • इस बैठक में यूपी के 73 सांसद और देशभर से 610 मेहमान में शामिल होंगे।
  • इस बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने दीप प्रज्वलन करके किया।
  • बैठक में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के साथ ही प्रदेश प्रभारी ओम माथुर झांसी पहुंच चुके हैं।
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनीथ सिंह आज लखनऊ दौरे पर हैं और वह 7 अगस्त को बैठक में शामिल होंगे।
  • दरअसल, झांसी से पहले कार्यसमिति की बैठक के लिए मुरादाबाद को चुना गया था।
  • लेकिन जिले में मेयर के उपचुनाव के चलते स्थान और तारीख बदल दी गई।
  • भाजपा ने कार्यसमिति की बैठक के लिए झांसी की वीर भूमि को चुनकर संदेश दिया है, कि अब लड़ाई आर-पार की होगी।
  • प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या और संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी शुक्रवार शाम को ही झांसी पहुंच गए थें।

सपा-बसपा पर बोला हमलाः

  • केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश सरकार को कुशासन और विकास में रोड़ा बनी गुण्डों की सरकार बताया।
  • उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यह बैठक वीरों की धरती बुंदेलखंड में आयोजित की गई है।
  • इस दौरान केशव मौर्या ने कहा कि 2017 की विजय 2019 की विजय होगी।
  • मौर्या ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला।
  • प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने नसीमुद्दीन की सीबीआई जांच की संस्तुति क्यों नहीं की?
  • मौर्या ने कहा इस बैठक के माध्यम से 2017 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत वाली सरकार का शंखनाद किया जाएगा।

मुरादाबादः मेयर उपचुनाव में भाजपा के विनोद अग्रवाल ने सपा को दी पटखनी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें