उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों श्मशान और कब्रिस्तान के इर्द-गिर्द नाच रही है। यूपी में चुनावी महौल के बीच श्मशान और कब्रिस्तान का मुद्दा नेताओं के लिए बड़ा ब्रह्मास्त्र बन गया है। हर तरफ इसे चुनावी एजेंडा बनाकर जातिगत आधार पर वोट पर सेंध लगाने की भी कोशिश हो रही है।
20 करोड़ मुस्लिमों को कैसे मिलेगी जमीन
- पीएम मोदी ने सबसे पहले श्मशान और कब्रिस्तान पर यूपी सरकार से जवाब मांगा था।
- अब इस मुद्दोंं को लेकर बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज फिर एक बार विवादित बयान दे दिया है।
- उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘किसी को भी गाड़ने की आवश्यकता नहीं है।
- उन्होंने इस बयान से एक विशेष वर्ग की तरफ इशारा किया।
- साक्षी महाराज ने कहा कि चाहे नाम कब्रिस्तान हो या श्मशान, दाह होना चाहिए।
- उन्होंने इसके बाद कहा कि किसी को गाड़ने की जरूरत नहीं है।
- उन्होंने कहा कि देश में ढाई करोड़ साधु हैं,
- अगर सबकी समाधि लगेंगी, तो सोचिए कितनी जमीन जाएगी।
- उन्होंने कहा कि देश में 20 करोड़ मुस्लिम है, सबको जमीन चाहिए,
- ऐसे में हिन्दुस्तान में सबको जमीन कहा से मिलेगी।
- बता दें इससे पहले कई बार साक्षी महाराज विवादित बयान देकर फंस चुके हैं।
- उनके विशेष वर्ग के खिलाफ दिए बयान पर चुनाव आयोग भी इन्हें तलब कर चुका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection_date
##UPElections2017
#bjp mp sakhsi maharaj
#bjp mp sakhsi maharaj again make controversial statement
#case against sakhsi maharaj
#Ec and sakhsi maharaj
#mp sakhsi maharaj
#sakhsi maharaj and election commission
#sakhsi maharaj controversial statement over kabristan samsan
#कब्रिस्तान या श्मशान
#कब्रिस्तान श्मशान
#बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
#भाजपा सांसद साक्षी महाराज
#विवादित सांसद साक्षी महाराज
#साक्षी महाराज
#साक्षी महाराज विवादित बयान
#सांसद साक्षी महाराज