उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। सोमवार को यूपी में पांचवे चरण के लिए मतदान होंगे। अब तक चार चरणों में पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा मतदान देखने को मिला। वहीं सभी राजनीतिक दल चार चरण में खुद को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का दावा रहे है। इसी बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा दावा किया है।
बीजेपी को बहुमत का दावा
- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी अब तक के चुनाव में सबसे आगे हैं।
- उन्होंने कहा कि 4 चरणों के चुनाव में बीजेपी की 200 सीटें पक्की हैं।
- उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के सातों चरण पूरे होने पर बीजेपी बहुमत की सरकार बनाएंगी।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलना तय है।
राहुल गांधी पर हमला
- साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया।
- साक्षी महाराज ने राहुल गांधी पर तंज कसा।
- उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पिता जहाज चलाते थे, लेकिन बेटा साइकिल को धक्का दे रहा है।
- यूपी में उन्हें सपा का साथ मजबूरी में लेना पड़ा।
- उन्होंने इस बयान के साथ कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया।
- साथ ही सपा पर हमला करते हुए इसे भ्रष्टाचार की जननी कह दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection2017
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#bjp mp sakhsi maharaj
#bjp will win 300 plus seats
#case against sakhsi maharaj
#Ec and sakhsi maharaj
#Election Commission
#sakhsi maharaj
#sakhsi maharaj again make controversial statement
#बीजेपी सांसद
#बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
#भाजपा सांसद साक्षी महाराज
#विवादित सांसद साक्षी महाराज
#साक्षी महाराज
#साक्षी महाराज विवादित बयान
#सांसद साक्षी महाराज