उत्तर प्रदेश चुनाव का पहला और दूसरा चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है। वहीं 19 फरवरी को यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होगा। राजनीतिक दल इस दौरान आगामी चरणों के चुनाव प्रचार के लिए यूपी के दौरे पर है। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को श्रावस्ती के इकौना में जनसभा करने पहुंचे।

  • श्रावस्ती में जनसभा संबोधन के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला किया।
  • उन्होंने कहा कि दो सहजादे यूपी की जनता को गुमराह कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि एक ने प्रदेश लूटा और दूसरे ने देश लूटा अब ये मिलकर यूपी लूटने आएं हैं।
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अधूरे विकास से जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
  • अमित शाह ने कहा कि अखिलेश कहते है कि काम बोलता है।
  • तो वह बताये कि यूपी में अच्छे दिन कब आएंगे।

राहुल गांधी पर हमला

  • अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है।
  • तो ये उत्तर प्रदेश का विकास कैसे करेंगे।
  • उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो न बोलने वाला पीएम दिया और हमने बोलने वाला।
  • उन्होंने कहा कि दो खूबसूरत शहजादे टीवी पर आकर जनता को गुंमराह करने का काम कर रहे है।

अब यूपी की बारी

  • अमित शाह ने जनसभा में यूपी की जनता का आभार व्यक्त किया।
  • उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने लोकसभा की 80 में से 73 सीटे देकर मोदी जी को पीएम बनाया।
  • उन्होंने कहा कि अगर जनता 73 सीटे यहां से न देती तो आज मोदी जी पीएम नहीं होते।
  • उन्होंने जनता से अपील किया कि अब उत्तर प्रदेश की बारी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें