उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की शुरुआत शनिवार 11 फरवरी से हो चुकी है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम की गतिविधियों को सूबे में बढ़ा दिया है। इसी क्रम में भाजपा के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार 15 फरवरी को सूबे के हमीरपुर जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
हमीरपुर में अमित शाह के संबोधन के मुख्य अंश:
- उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है।
- यूपी में सरकार बनने के बाद सारे युवाओं को 1 जीबी इंटरनेट के साथ मुफ्त में लैपटॉप दिया जायेगा।
- भाजपा की सरकार बनते ही सारे बूचड़खाने बंद करवा दिए जायेंगे।
- गायत्री प्रजापति ने बुंदेलखंड का खनन करवा लिया।
- जितनी बालू यहाँ से निकलती है, उससे पूरे प्रदेश को शुद्ध पानी पीने को मिल सकता है।
परिवारवाद खत्म होने वाला है:
- उत्तर प्रदेश में परिवारवाद का खात्मा होने वाला है।
- इन दिनों शहजादे उत्तर प्रदेश की आँख में धूल झोंकना चाहते हैं।
- हमीरपुर वाले कह रहे हैं कि काम नहीं नही हुआ है, अखिलेश बोलते हैं काम हुआ है।
- उत्तर प्रदेश की सरकार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।
- सरकार बनते ही DSP को मार दिया गया था।
- मथुरा काण्ड में भी एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था।
- गरीब आदमी की FIR नहीं लिखी जाती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amit Shah
#amit shah addressed hamirpur public meeting today
#amit shah hamirpur public meeting
#bharatiya janata party
#bharatiya janata party national president amit shah
#bharatiya janata party national president amit shah addressed hamirpur public meeting today
#BJP President Amit Shah
#BJP president amit shah hamirpur public meeting today
#hamirpur public meeting today
#National President
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#यूपी विधानसभा चुनाव
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
#हमीरपुर दौरा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार