यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. 40 नामों की सूची में नरेंद्र मोदी के अलावा कई केन्द्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा यूपी के बाहर के राज्यों से भी बीजेपी नेता यूपी में आकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. इनमें वसुंधरा राजे , शिवराज सिंह चौहान है.

वरिष्ठ नेताओं को नहीं मिली जगह:

  • सुषमा स्वराज का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है.
  • यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके लक्ष्मीकान्त वाजयेई का नाम शामिल नहीं है.
  • वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम गायब है.
  • सीएम कैंडिडेट के रूप में चर्चा में रहे वरुण गाँधी को लिस्ट में जगह नहीं मिली है.
  • विनय कटियार का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है.
  • वहीँ स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.
  • हाल ही में विवादों में आये संजीव बालियान को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक के रूप में लिस्ट में जगह दी है.
  • साक्षी महाराज से भी पार्टी ने दूरी बनाये रखने का निर्णय लिया है.
  • रमापति त्रिपाठी का नाम भी लिस्ट में नहीं है.
  • पूर्वांचल में योगी पर पार्टी ने भरोसा जताया है.
  • कल्याण सिंह की जगह उनके बेटे प्रचार अभियान का जिम्मा संभालेंगे.

पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी करेंगी चुनाव प्रचार:

दिल्ली और बिहार की तर्ज पर एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व पार्टी चुनाव प्रचार करेगी. कई केन्द्रीय मंत्रियों को पार्टी ने स्टार प्रचारक के तौर पर यूपी में उतारने का फैसला किया है. यूपी में बिहार और दिल्ली की तर्ज पर बीजेपी की भारी-भरकम टीम प्रचार अभियान के दौरान दिखाई देगी.

बता दें कि यूपी के लिए बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. पार्टी ने बिहार की तरह ही यूपी में भी बिना सीएम उम्मीदवार के ही चुनाव में उतरने का निर्णय किया है. ऐसे में अन्य राजनीतिक दल बीजेपी के इस निर्णय का चुनाव में फायदा उठाने की भरपूर कोशिश करेंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें