उत्तर प्रदेश में पांच चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है। अब तक सभी चरणों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिससा लिया। वहीं राजनीतिक दल अब आगामी दो चरणों के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक रहे हैं। लेकिन इस बीच राजनीतिक दलों में घमासान भी जारी है। बीजेपी के तीन नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इन तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकाल दिया गया है।

केशव प्रसाद मौर्या की तीन नेताओं पर गिरी गाज

  • यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी में कई मुद्दों को लेकर नेताओं में बगावती सुर भी नज़र आ रहे हैं।
  • ऐसे में यह नेता लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं।
  • बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इसे देखकर ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करने का फैसला लेना शुरू कर दिया है।
  • इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी ने अपने तीन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
  • इसमें पहला नाम किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुजीत सिंह टीका,
  • दूसरा नाम बलिया के बेरूआरबारी मण्डल अध्यक्ष राजनेश सिंह व तीसरा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विभूति नारायण राय का नाम शामिल है।
  • इन तीनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते अनुशासनात्क कार्रवाई का समाना करना पड़ा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें