उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा इस बार सीधे यूपी की 20 करोड़ जनता से जुड़ने की कोशिश करेगी। भाजपा ने तमाम ऐसे कार्यक्रम निर्धारित किये हैं, जिसके द्वारा सीधे जनता तक पहुंच बनायी जा सके। भाजपा ने सोशल मीडिया और मोबाइल एप के जरिये लोगों को अपने प्रचार अभियान का हिस्सा बनाने का फैसला किया है। भाजपा ने चुनाव से पहले यूपी की जनता से सीधे संवाद बनाने की योजना बनाई है। इन हथियारों के सहारे जंग जीतना चाहती है बीजेपीः

मिस्ड कॉल नंबर:

सदस्यता अभियान की तर्ज पर चुनाव से पहेल लोगों का मूड जानने के लिए बीजेपी ने मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। जारी किये गए इस नंबर (7505403403) मिस कॉल देने पर आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आपको कॉल आएगी, तब आप अपने सुझाव संबंधित व्यक्ति को बता सकते हैं।

आकांक्षा पेटी:

यूपी के मन की बात जानने के लिए बीजेपी ने लखनऊ से पूरे प्रदेश के लिए आकांक्षा पेटियां रवाना कर दी हैं। पार्टी की योजना यूपी के 1500 अलग-अलग स्थानों पर आकांक्षा पेटी रखने की है, जिसमें कोई भी अपने मन की बात लिखकर डाल सकता है। आकांक्षा पेटी के जरिये भाजपा बड़े पैमाने पर फीडबैक जुटाना चाहती है।

हाई टेक एलईडी रथ:

यूपी के सभी 75 जिलों में बीजेपी हाई टेक रथ चलाने जा रही है। ये रथ गांव-गांव घूमेगें और लोगों का फीडबैक जमा करेंगे। खास बात यह है कि इन रथ के साथ में फीड बैक फार्म भी होंगे जिनपर लोग अपना सुझाव लिख सकेंगे।

सोशल मीडियाः

बीजेपी अपना एक फेसबुक पेज भी बनाने जा रही है, कोई भी फेसबुक यूजर यहां अपने मन की बात लिख सकता है। इस पेज पर आने वाले यूजर्स की राय को फीडबैक के लिए जमा किया जाएगा।

सेल्फी विद पीएम:

बीजेपी ने पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के इंतजाम भी किये हैं। इसके लिए सेल्फी विद पीएम कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें पीएम मोदी एक कट आउट सभी जिलों में पहुंचायी जाएगी। पीएम के इस कट आउट के साथ लोग सेल्फी ले सकते हैं।

अलाव सभा:

संभावित है कि फरवरी की ठण्ड समाप्त होने के साथ ही विधानसभा चुनाव हो रहे होंगे। बीजेपी जाड़े की रात में गांवों में जगह-जगह अलाव जलाकर सभा का आयोजन करेगी। इस अलाव सभा में लोगों की राय जानने की कोशिश की जाएगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें