उत्तर प्रदेश अब तीसरे चरण के चुनाव में जाने को पूरी तैयार हो चुका है। 19 फरवरी को प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होंगे। वहीं आगामी चरणों के चुनाव के प्रचार का के लिए सभी दल लगातार जनसभाएं कर जनता से सीधा संपर्क करने की कोशिश कर रहे है। इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को इलाहाबाद में 6 जनसभाएं करेंगे।
जनसभा कार्यक्रम
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद आगामी चरण के चुनाव में बीजेपी की स्थित मजबूत करने में जुटे हुए हैं।
- इसके लिए वह चुनाव के पहले चरण से ही प्रदेश की लगभग सभी जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं।
- शनिवार को केशव प्रसाद इलाहाबाद जिले के दौरे पर हैं, यहां वह 6 जनसभाएं संबोधित करेंगे।
- सबसे पहले केशव प्रसाद 11.20 बजे इलाहाबाद के कोरांव में जनसभा करेंगे।
- इसके बाद वह 12.20 बजे मेजा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे।
- फिर केशव प्रसाद 1.20 बजे करछना में जनसभा संबोधित करेंगे।
- वहीं 2.20 बजे जसरा बारा में उनकी जनसभा का कार्यक्रम तय है।
- इसके बाद केशव प्रसाद सराय अकिल जाएंगे, जहां 3.20 बजे उनकी जनसभा हैं।
- अंत में केशव प्रसाद मंझनपुर में जनसभा 4.20 बजे जनसभा कर जनता से वोट की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें – सपा-कांग्रेस के बीच हुआ ‘ठगबंधन’-राजनाथ सिंह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#BJP Keshav Maurya
#bjp state president keshav maurya
#bjp up president keshav prasad
#keshav prasad allahabad rally
#keshav prasad rally
#UP Election 2017
#केशव प्रसाद 6 जनसभाएं
#केशव प्रसाद मौर्य
#बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इलाहाबाद रैली
#बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या
#बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रैली