प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आज तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत भाजपा नेता वाराणसी पहुंचे।

देखें तस्वीरेंः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया लखनऊ हाट का लोकार्पण

कई भाजपा नेता मौजूद:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तिरंगा यात्रा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
  • जिनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पहुंचे।
  • इसके अलावा कार्यक्रम में यूपी महामंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी मौजूद रहे।

बीजेपी की तिरंगा यात्रा में दिखे पंडित नेहरु और महात्‍मा गाँधी के पोस्टर !

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान:

  • सूबे के वाराणसी जिले में भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • जहाँ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का संबोधन किया।
  • उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि, भाजपा 24 अगस्त को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन करेगी।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि, यूपी की जनता करे पुकार इस्तीफा दे अखिलेश।
  • इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, इसी नारे के साथ पार्टी प्रदर्शन करेगी।
  • प्रदर्शन में भाजपा सूबे में कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दों को उठाएगी।
  • कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सरकार पर आरोप लगाये।
  • उन्होंने कहा कि, केंद्र द्वारा प्रदेश के लिए बनायीं गयी योजनाओं को सीएम अखिलेश रोक रहे हैं।
  • वहीँ बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए कहा कि, दलितों की पिटाई से मायावती का वोट बैंक बढ़ता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें