केन्द्रीय परिवर्तन मंत्री नितिन गडकरी ने आज सुल्तानपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले पर लोग सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि किसान नाराज नहीं है, बल्कि जिन लोगों के पास कालाधन है उन लोगों में खलबली मच गई है। केन्द्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कि उद्योगपति इस बार ठंड के मौसम में लकड़ी ना जलाकर कालाधन जलाएं।

  • अपने सुल्तानपुर दौरे पर नितिन गडकरी ने जिले में 4700 करोड़ की फोर लेने योजना का शुभारंभ किया।
  • मालूम हो कि भाजपा कि परिवर्तन यात्रा आज सुल्तानपुर में पहुंची है।
  • गडकरी ने कहा कि ये कालेधन की लड़ाई है।
  • कुछ लोग गरीबों का पैसा दबाकर बैठे थे।
  • हमने उस पैसे को निकलकर आप लोगों तक पहुंचाने का काम किया है।
  • इसलिए इन लोगों को तकलीफ हो रही है।

सपा-बसपा-कांग्रेस पर हमलाः

  • यहां केन्द्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किये।
  • नितिन गडकरी ने कहा कि सपा के घर में सत्ता का संग्राम छिड़ा हुआ है।
  • परिवार का यह झगड़ा इसलिए है कि मुलायम के बाद सत्ता किसके हाथ में आएगी।
  • बसपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेताओं को करोड़ो रूपये की माला पहनने का शौक है।
  • गडकरी ने कहा कि यूपी चुनाव के बाद कांग्रेस को खत्म करके गांधी का सपना पूरा करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें