बसपा सुप्रीमों मायावती ने केन्द्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। मायवती ने कल्याण सिंह जैसी सरकार के बयान पर अमित शाह को घेरते हुए उन्हें इस बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है।

  • बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है।
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बार्डर सुरक्षित होने वाला अमित शाह का दावा गलत है।
  • सीमापार से गोलीबारी में आये दिन सेना के जवान शहीद हो रहें हैं।
  • मायावती ने सवाल उठाया कि सीमा पर जवानों के शहादत का जिम्मेदार कौन है।
  • बसपा प्रमुख ने कहा कि  इटावा में अमित शाह ने यूपी की जनता का अपमान किया है।
  • कल्याण सिंह की सरकार 1992 में बर्खास्त की गयी थी।
  • अमित शाह के कल्याण सिंह जैसी सरकार के बयान पर मायावती ने मांफी मांगने के लिए कहा।
  • कल्याण सिंह की सरकार असंवैधानिक कार्य करने पर बर्खास्त हो चुकी है।
  • जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें सजा भी दी थी।
  • इसेक साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली समेत सभी बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

मुसलमानों को लुभाने की कोशिशः

  • 3 तलाक के मामले पर BSP बॉस मायावती ने कहा कि शरीयत से जुड़े धार्मिक मुद्दों को लेकर राजनीति न हो।
  • उन्होंने 3 तलाक के मुद्दे पर राजनीति को निंदनीय बताया।
  • मायावती ने कहा कि जिस भी धर्म का मुद्दा हो वहीं इस बारे में फैसला करे।
  • इसके साथ ही मायावती ने कहा कि आरएसएस अपने एजेंडे को किसी धर्म पर थोंपने की कोशिश ना करे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें