प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। खून की दलाली वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को समर्थन देकर यूपी सीएम अखिलेश यादव केशव मौर्या के निशाने पर आ गयें। इसके साथ ही केशव ने प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाकर अखिलेश सरकार को घेरने की कोशिश की।

  • कल बागपत जिले के गांगनौली गांव में हुई घटना पर भाजपा अध्यक्ष ने अपनी संवेदना व्यक्त की।
  • यहां अपराधियों ने एक घर में घुसकर पीएसी के दो जवानों समेंत 5 लोगों की हत्या कर दी थी।
  • केशव मौर्य ने कहा कि, यूपी में आज कोई सुरक्षित नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था आज ध्वस्त हो चुकी है।
  • इसके साथ ही केशव ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
  • केशव ने कहा कि सरकार दोनो मृत पीएसी के सिपाहियों के परिजनों को नौकरी दें।
  • इसके साथ ही परिजनों को उसी तरह से मुआवजा दिया जाए जैसा कि जियाउल हक के परिजनों को दिया था।

चुनाव से पहले उठापटक को थामने के लिए केशव मौर्य ने बनाया ये प्लान!

मायावती दलित वोटों की सौदागरः

  • इस दौरान केशव मौर्य ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि मायावती बाबा साहब और कांशीराम के सपनों को बेच रहीं हैं।
  • वह दलित वोटों की सौदागर बन गयी हैं।
  • 2014 में बसपा को जो वोट मिला था उसका आधा अब भाजपा के पाले में आ चुका है।

‘जो बोये बीज बबूल के, वह आम कहां से खाये।’- केशव मौर्य

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें