यूपी चुनाव से पहले सभी प्रमुख पार्टियाँ अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं!. चुनाव से पूर्व की रणनीति बनाने के लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकों का दौर लगातार जारी है. मायावती ने भी यूपी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बसपा के सभी जोनल कोऑर्डिनेटर्स की बैठक बुलाई है.

दिल्ली में होगी बैठक:

  • बसपा प्रमुख मायावती संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए इस वक्त दिल्ली में हैं.
  • दिल्ली में ही उन्होंने सभी जोनल कोऑर्डिनेटर्स की मीटिंग बुलाई है.
  • इस बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी.
  • अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मायावती ने रैली कर बसपा की ताकत दिखाई थी.
  • इसके पूर्व मायावती ने आगरा और आजमगढ़ में दो महारैलियों को संबोधित किया था.
  • उस रैली में लाखों की भीड़ मायावती के समर्थन में आई थी.
  • मायावती इसी प्रकार की और भी रैलियों के माध्यम से अपने लिए समर्थन जुटाने का प्रयास कर सकती हैं.
  • अब जबकि जोनल कोऑर्डिनेटर्स की मीटिंग दिल्ली में हो रही है.
  • जाहिर है कार्यकर्ताओं तक पार्टी के सन्देश को पहुँचाने का काम जोनल कोऑर्डिनेटर्स का होगा.
  • मायावती यूपी चुनाव से पूर्व तत्कालीन सरकार पर निशाना साधती रही हैं.
  • लॉ एंड ऑर्डर के बहाने उन्होंने सरकार को घेरने की लगातार कोशिश की है.
  • यूपी चुनाव के दौरान बसपा किस प्रकार अपने चुनाव अभियान को आगे बढ़ाती है, ये अहम होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें