बसपा के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पार्टी ने उन्हें निष्काषित कर दिया है. साहिबाबाद से बसपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बाहर किया गया है.

पार्टी विरोधी गतिविधि को बताया गया कारण:

  • अमरपाल शर्मा बसपा के प्रत्याशी थे.
  • साहिबाबाद सीट से उन्हें बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ना था.
  • लेकिन इसके पूर्व ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
  • पार्टी ने कहा है कि वो अपने क्षेत्र में समय नहीं देते थे.
  • उनके क्षेत्र से शिकायतें आती थी.
  • पार्टी के कार्यक्रम और मीटिंग में भी अमरपाल शर्मा शामिल नहीं होते थे.
  • जिसके कारण अन्य पार्टी नेताओं पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा था.
  • पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में अमरपाल शर्मा को पार्टी से निकालने का फरमान जारी किया गया है.
  • वहीँ सूत्रों के अनुसार, अमरपाल के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरें भी क्षेत्र में थीं.
  • जिसका संज्ञान पार्टी ने लिया था और ये कार्यवाई की गई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें