मायावती हमेशा की तरह की सत्ताधारी दल सपा और बीजेपी पर हमलावर रहीं. मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जमकर बीजेपी-सपा पर हमला बोला.

सपा सरकार जंगलराज का प्रतीक:

  • मायावती ने कहा कि सपा सरकार के कार्यों की तरह ही उनका घोषणापत्र भी हवा-हवाई है.
  • सपा सरकार जंगलराज का प्रतीक है.
  • सपा सरकार 5 साल सत्ता में रही लेकिन फिर भी वादा करते हैं.
  • बीजेपी भी ऐसे ही सिमित दिनों में वादे पूरे करने की बात कर रही है.
  • यूपी में बीजेपी ने 15 लाख देने का वादा किया और लोग बहकावे में आ गए.
  • लोगों ने सोचा कि बिना नौकरी के इतने पैसे मिलेंगे इसलिए उन्होंने बीजेपी को वोट दिया.
  • लेकिन अब बीजेपी की पोल खुल गई.
  • ऐसे ही यूपी चुनाव में बीजेपी झूठे वादे कर रही है.
  • सपा सरकार भी बेईमानीपूर्वक काम कर रही है.
  • इन दोनों दलों के मेनिफेस्टो पर जनता यकीन नहीं करेगी.
  • जो भी वादे किये गए हैं वो असमान से तारे तोड़कर लाने जैसा है.
  • ये लोग कहते हैं कि जनता के हितैषी हैं.
  • बीजेपी कहती है कि एक बात मौका दीजिये लेकिन बीजेपी के केंद्र में रहकर यूपी के लिए कुछ नहीं किया.

बीजेपी अपने वादों को पूरा करे:

  • जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां अपने वादों को पूरा करने का काम करें.
  • जिन राज्यों में चुनाव नहीं हैं वहां कोई वादा पूरा क्यों नहीं किया.
  • अपने देश में मंदिर-मस्जिद में आस्था रखने वाले लोग चप्पल जूते पहनकर नहीं जाते हैं.
  • कांशीराम के स्थल को सभी पवित्र स्थल के रूप में मानते हैं.
  • यहाँ आने वाले लोग कांशीराम के प्रति आदर का भाव रखते हैं.
  • सभी को इनका आदर और सम्मान करना चाहिए.
  • लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की गरिमा बनाये रखना मीडिया का काम है.
  • यूपी को जंगलराज से मुक्ति दिलाना है तो बसपा को वोट दें.
  • हमनें जो भी वादे किये उन्हें पूरा किया है.
  • सभी मीडियाकर्मी स्मारक के अन्दर जाकर देख सकते हैं कि बसपा ने अपने कार्यकाल में काम किये थे.
  • बीजेपी चाहे सरकार में आये या ना आये, राममंदिर कोई कैसे बना सकता है.
  • बीजेपी राममंदिर के नाम पर जनता के साथ धोखा कर रही
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें