उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। इस विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने पिछले मतदान आकड़ों को ध्वस्त करते हुए, मतदान के नये रिकॉर्ड कायम किए हैं। अब सभी राजनीतिक दल चौथे व आगामी सभी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के शीर्ष नेता यूपी में कई जिलों के दौरे पर है।

चुनावी जनसभा कार्यक्रम

  • बसपा सुप्रीमो मायावती तीन चरणों में बसपा की बढ़त के दावे करते नजडर आईं।
  • उन्होंने कई बार कहा कि यूपी बसपा एकतरफा जीत रही है।
  • इसी क्रम में मंगलवार को वह आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर कई जिलों के दौरे पर हैं।
  • मायावती आज सबसे पहले बस्ती जिले के दौरे पर हैं।
  • वह यहां 11 बजे जीआईसी मैदान में जनसभा में जनता से वोट की अपील करेंगी।
  • इसके बाद मायावती गोंडा में जनसभा करने के लिए रवाना होंगी।
  • गोंडा में सदर क्षेत्र के नरौरा अर्जुनगंज में मायावती 1.25 बजे जनसभा संबोधित करेंगी।
  • वहीं बसपा राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी मौदहा में 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें