उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छठे और सातवें चरण के चुनाव होने बाकी हैं, जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। गुरूवार को पूर्वांचल के 7 जिलों में छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए बलिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

अमेरिका को सड़कों ने बनाया

  • अखिलेश यादव ने बलिया जनसभा में अमेरिका और यूपी की बात की।
  • उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सड़के बनाई उन्हीं सड़कों ने अमेरिका को बना दिया।
  • अखिलेश ने इसी तर्ज पर यूपी के विकास की बात कही।
  • उन्होंने कहा कि सपा ने एक्सप्रेस-वे 23 महीने में बना दिया।
  • उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे पर हमने लड़ाकू विमान भी उताकर दिखा दिया।
  • अब अगली सरकार में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 30 महीने में बनेगा।
  • उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे सुल्तानपुर, आजमगढ़ व बलिया से होते हुए गुजरेगा।
  • अखिलेश ने कहा कि इसी के दम पर 300 साल तक लोग सपा को याद करेंगे।

चुनाव नहीं होता तो चल जाती मिल

  • अखिलेश यादव ने जनसभा में रसड़ा चीनी मिल पर अपनी बात रखी।
  • उन्होंने कहा कि रसड़ा चीनी मिल चलवाने का टेंडर हो चुका है।
  • अगर चुनाव नहीं होते तो अप तक मिल चल चुकी होती।
  • उन्होंने कहा कि रसड़ा चीनी मिल से किसानों को लाभ पहुंचेगा।
  • वहीं उन्होंने कहा कि हमने 9 महीने में आजमगढ़ चीनी मिल प्लांट लगाने का काम किया।

बीजेपी-बसपा पर हमला

  • अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी और बसपा की भाषा बदल चुकी है।
  • उन्होंने कहा कि पीएम अब तक बहस करने के लिए तैयार नहीं हैं।
  • अखिलेश ने कहा कि गोंडा में पीएम कहते है कि यूपी में नकल हो रही है,
  • लेकिन पीएम के मंच पर ही नकल का माफिया बैठा था।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश और प्रदेश के लिए कोई काम नहीं किया है।
  • अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी निशाने पर लिया।
  • उन्होंने कहा कि उनकी भाषा ही बदल चुकी है।
  • मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ आएंगी और ढेर रासे पन्नों का भाषण पढ़ेंगी।
  • उन्होंने कहा कि बुआ भाषण पढ़ती है और लोग उनकी जनसभा में शो जाते हैं।
  • उन्होंने कहा कि उनका भरोसा नहीं है कि कब बीजेपी से समझौता कर लें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें