उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं अब छठे व सातवें चरण के चुनाव बाकी है। प्रदेश में कल यानी 4 मार्च को छठे चरण के चुनाव होगें। वहीं सातवें चरण का चुनाव 8 मार्च को होना है। इसी क्रम में छठे चरण के चुनाव से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता के जरिये यूपी की जनता के सामने अपना पक्ष रखा।
पीएम को अखिलेश यादव का जवाब
- अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता कर पीएम मोदी के सवालों का जवाब दिया।
- सबसे पहले उन्होंने मिर्जापुर में पीएम के बिजली वाले बयान का जवाब दिया।
- उन्होंने कहा कि हमनें पीएम के लिए कभी नहीं कहा कि आप बिजली का तार छूना है,
- लेकिन उन्होंने आज खुद ही इस पर बोला।
- उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं नौकरी में रेट तय है,
- अखिलेश ने कहा अगर रेट तय है तो पीएम बताए क्या रेट हैं।
- उन्होंने कहा कि पीएम कहते है कि यूपी में महिलाओं को सुरक्षा मिले,
- लेकिन हम पहले ही यूपी में महिलाओं को सुरक्षा दे रहे हैं।
- अखिलेश ने पूछा कि पीएम ने अब तक कितने लैपटॉप दिये,
- हमनें तो लैपटॉप दिया और आगे हम स्मार्टफोन भी देंगे।
- अखिलेश ने गंगा के पुल पर पीेएम के तंज का भी जवाब दिया।
- उन्होंने कहा कि गंगा-पुल हमनें बहुत अच्छा पुल बनवाया है।
- जो कि बहुत कम समय में ही बनकर तैयार हो गया।
पूडी कचौड़ी पर बोले अखिलेश
- अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेताओं पर पूड़ी कचौड़ी को लेकर तंज कसा।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेता खुब पूड़ी कचौड़ी खा रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि कालेधन की बात करने वाले पूड़ी कचौड़ी का भुगतान भी चेक या कार्ड से करें।
- उन्होंने कहा कि वाराणसी में कल बीजेपी के सभी नेता कालेधन से पूड़ी कचौड़ी न खाएं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@BspUp2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#Akhilesh Yadav
#akhilesh yadav lucknow press conference
#BJP
#BSP
#CM Akhilesh Yadav
#Samajwadi Party
#Uttar Pradesh Election
#Uttar Pradesh Election 2017
#uttar pradesh election nomination
#uttar pradesh elections
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश 2017
#सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
#सीएम अखिलेश यादव