सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को लखनऊ में प्रेसवर्ता के दौरन बेहद आक्रमक अंदाज में नज़र आए। प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव के तंज भरे और मजाकियां अंदाज से सभी हैरान रह गए। अखिलेश का यह अंदाज देखकर उनके मैच्योर होने की चर्चा भी शुरू हो गई है।
डिंपल यादव के बचाव में दिया मजाकिया बयान
- अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की।
- इसमें उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
- इस दौरान उनकी पत्नी डिंपल यादव से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने बड़े ही मजाकियां अंदाज में जवाब दिया।
- अखिलेश यादव ने कहा कि ‘भाभी देवरों की शिकायत भाईया से नहीं तो किससे करेंगी’।
- अपने इस मजाकिया बयान के बाद अखिलेश यादव खुद ही हंस पड़े।
- बता दें कि इलाहाबाद की जनसभा में सपा समर्थकों से परेशान होने पर सांसद डिंपल यादव ने एक बात कहीं थी,
- उन्होंने समर्थकों को यह कहकर डराने की कोशिश की वह उनकी शिकायत भाईया से कर देंगी।
- उनकी इस बात को विरोधियों ने सपा सरकार में डिंपल यादव के ही सुरक्षित न होने से जोड़ दिया था।
- इसके बाद उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि यदि बुआ जी (मायावती) को भी कोई समस्या है, तो हमारे पास 1090 पर फोन करके देखें।
- उन्होंने कहा कि फोन करने पर बुआ जी को मदद जरूर दी जाएगी।
योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज
- अखिलेश यादव आज प्रेसवार्ता में बेहद जुदा अंदाज में नज़र आ रहे थें।
- वह बहुत ही बेबाकी से विरोधियों पर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे रहे थें।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर वाले बाबा (योगी) कहते हैं गोरखुर में बिजली नहीं आती,
- इस अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ऐसे है तो वह कोई भी तार पकड़ कर देख लें, पता चल जाएगा बिजली आती है या नहीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#akhilesh statement over dimple yadav
#Akhilesh Yadav
#akhilesh yadav over dimpal yadav
#CM अखिलेश यादव
#dimple yadav
#UP Election 2017 अखिलेश यादव
#अखिलेश यादव
#अखिलेश यादव लखनऊ प्रेस वार्ता
#डिंपल यादव इलाहाबाद
#डिंपल यादव पर अखिलेश का बयान
#पत्नी डिंपल यादव
#भाई देवरों की शिकायत
#भाई देवरों की शिकायत भईया से नहीं तो किससे करेंगी
#योगी आदित्यनाथ