उत्तर प्रदेश चुनाव का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है। अब यूपी विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। 19 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान होगा। इस बीच सभी राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी बढ़त का दावा कर रही है। इसी क्रम में अखिलेश यादव शनिवार को मोहबा में जनसभा करने पहुंचे थे।

सपा अन्य दलों से सबसे आगे

  • अखिलेश यादव ने महोबा की जनसभा में विरोधियों को सपा से बहुत पीछे बताया।
  • उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले और दूसरे चरण में अन्य दलों से कही आगे चल रही है।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार ने काफी विकास किया है।
  • सपा ने सरकार में आते ही बच्चों को लैपटॉप दिए,
  • जिसकी वज़ह से उन्हें पढ़ाई करने में काफी सुविधाएं मिल गई।
  • उन्होंने कहा कि दोबारा सरकार बनने पर हर गरीब को समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि 1 हजार रूपये प्रति माह गरीबों को पेंशन दी जाएगी।
  • जनसभा के दौरान उन्होंने यूपी सरकार की 102 और 108 सहित डायल 100 की सफलता की बात भी कहीं।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि अब सपा की साइकिल के साथ कांग्रेस के हाथ भी जुड़ गए हैं,
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ मिलने के बाद इस बार प्रदेश में विकास और भी तेजी से होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें