उत्तर प्रदेश के आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही प्रदेश में आचार संहित लागू हो जाएगी।

15 सितम्बर से लागू हो सकती है आचार संहिता:

  • उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का ही समय शेष बचा हुआ है।
  • ऐसे में बहुत जल्द सूबे में आचार संहिता लागू की जा सकती है।
  • सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग प्रदेश चुनाव के मद्देनजर 15 सितम्बर से आचार संहिता लागू कर सकता है।
  • इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सरकार में बैठे अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि, बिना आयोग की परमिशन के कोई ट्रान्सफर नहीं किये जाएँ।
  • इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग ने उन अफसरों को भी अलग करना शुरू कर दिया है, जो एक ही जगह पर तीन साल या उससे ज्यादा रह चुके हैं।
  • ऐसे अफसरों को ढूंढकर उनका उन जिलों से तबादला किया जायेगा।
  • आयोग के अनुसार, ऐसे अफसर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं।

बिना आयोग की इजाजत के नहीं होंगे ट्रान्सफर:

  • 15 सितम्बर से यदि आचार संहिता लागू होती है तो सरकार चुनावी प्रक्रिया से जुड़ने वाले विभागों के अफसरों का तबादला नहीं कर पायेगी।
  • जिनमें प्रशासनिक अफसर, शिक्षा विभाग जैसे विभाग शामिल हैं।
  • चुनाव आयोग इसके साथ ही वोटर लिस्ट का काम पूरा कराने पर भी जोर दे रहा है।

पुलिस पर भी नए आदेश के घेरे में:

  • चुनाव आयोग ने पुलिस विभाग से भी कहा है कि, लम्बे समय से एक ही जिले में तैनात अफसर को वहां से ट्रान्सफर किया जाये।
  • साथ ही उस ट्रान्सफर का सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य होगा।
  • यह सर्टिफिकेट जिलों के एसपी, डीआईजी और आईजी देंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें