उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब तक चार चरणों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अब सपा और कांग्रेस आगामी चरण के चुनाव के लिए लगातार जनसभाएं कर रही हैं। शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बस्ती जिले में जनसभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

जनसभा में पीएम पर जमकर बरसे राहुल गांधी

  • बस्ती जनसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर जमकर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि पीएम मेरे और अखिलेश के साथ आने से घबराएं हुए हैं।
  • उन्होंने कहा कि हमने किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने के लिए कहा पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोले,
  • उन्होंने कहा कि हमने किसानों के क़र्ज़ 10 दिन में माफ़ किये थे।
  • हम हर जिले के नवजवानों को लोन देंगे और युवाओं को अपने पैरों पर खड़े कर देंगे।
  • राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं।
  • उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो छोटे-छोटे व्यपारियों को लोन देंगे।
  • हम उनको बढ़ाएंगे उनके पीछे नहीं पड़ेंगे।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने उद्योपतियों के पैसे माफ़ किये।
  • उन्होंने कहा कि पीएम ने गरीबों से पैसा खींचों और उद्योगपतियों को सींचो की तर्ज पर काम किया।
  • राहुल गांधी ने जनता से कहा कि मैं आपका बेटा हूँ, मुझे वोट दो, मै काम करूँगा।
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान कोई भी सूटबूट वाला लाइन में नहीं दिखा।
  • नोटबंदी पर पर सारी दुनिया के अर्थशास्त्री बोल रहे हैं,
  • यह फैसला बेहद गलत था।
  • उन्होंने कहा कि पीएम ने खुद बताया था कि हिंदुस्तान का काला धन विदेश में है
  • लेकिन अब तक वह पैसा नहीं आया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें