उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक विवादित पोस्टर जारी किया है, जिसकी भूमिका सूबे की राजनीति में नए विवाद खड़ी कर सकती है।

योगी आदित्यनाथ को बताया गया भगत सिंह:

  • सूबे के गोरखपुर में 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक विवादित पोस्टर जारी किया गया है।
  • यह पोस्टर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जारी किया गया है।
  • जिसमें गोरखपुर से भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ को वीर क्रांतिकारी भगत सिंह के रूप में दिखाया गया है।
  • इसके अलावा पोस्टर में भारत माता को गुलामी की जंजीरों में जकड़ा दिखाया है।
  • सिर्फ इतना ही नहीं पोस्टर में भारत माता को गुलाम बनाने वाली जंजीरों के सिरे सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राहुल गाँधी, मायावती, डॉ० अय्यूब और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के हाथों में दिखाए गए हैं।
  • पोस्टर में सभी को भारत माता को गुलाम बनाने वाला और योगी आदित्यनाथ को आजादी दिलाने वाला दिखाया गया है।
  • पोस्टर में यह लिखा भी है कि, 2017 के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उत्तर प्रदेश आजादी की जंजीरों से मुक्त होगा।
  • वहीँ पोस्टर में ये भी कहा गया है कि, योगी आदित्यनाथ ही सूबे से गुंडाराज को समाप्त करेंगे, मुसलमानों का मान-सम्मान सुरक्षित होगा और उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकेगा।
  • यह पोस्टर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें