[nextpage title=”Dimple Yadav” ]

सपा में मचे सियासी घमासान और केंद्र सरकार द्वारा पेश लिए गए आम और रेलवे बजट के आते ही सियासत और गर्म हो गयी है। ऐसे में एक चेहरा ऐसा भी है जिसने कभी सामने आकर कुछ कहा नहीं है। बात हो रही है अखिलेश यादव की धर्म-पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव की, डिंपल यादव ने आख़िरकार चुप्पी तोड़ते हुए आज एक एजेंसी को अपना बयान दे ही दिया।

जानें क्या बोली डिंपल यादव

[/nextpage]

[nextpage title=”Dimple Yadav2″ ]

पार्टी जो आदेश देगी वो करुँगी: डिंपल

  • प्रियंका संग सामूहिक प्रचार पर डिंपल ने कहा प्रियंका से मेरी बात नहीं हुई, पर पार्टी के आदेश का पालन होगा
  • नेताजी के प्रचार का हिस्सा ना होने पर डिंपल ने कहा “नेताजी जरूर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है

बजट पर बोली डिंपल, केंद्र को घेरा

  • डिंपल यादव आम बजट संतोषजनक नहीं, विज़न की कमी है
  • सरकार ने अपने बजट में किसानों और युवाओं को कुछ नहीं दिया
  • संसद से बाहर निकली डिंपल ने कहा ‘आम बजट बिलकुल ही दिशाहीन है’

गौरतलब है कि फ़िलहाल चुनाव आयोग ने 4 फ़रवरी से 8 मार्च तक सभी ‘एग्जिट पोल’ पर रोक लगा दी है। ज्यादा स्पष्ट जानकारी आपको 8 मार्च के बाद ही मिलेगी, मगर फिलहाल आये तमाम ओपिनियन पोल सपा को बढ़त मिलती जरूर दिखा रहे हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें