उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं की तरफ से लगातार गलत बयानबाजी के मामले सामने आ रहे है। राजनीतिक दलों के कई नेता चुनाव के फेर में शब्दों की मर्यादा भूल गए है। नेताओं की गलत बयानबाजी पर कार्रवाई न होने से चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों एक पत्र जारी किया है।

गलत बयानबाजी पर चुनाव आयोग सख्त

  • चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राजनीतिक दलों को सचेत किया है।
  • चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को एक पत्र जारी किया है।
  • इस पत्र में चुनाव के दौरान नेताओं के गलत भाषण और बयानबाजी पर आयोग सख्त हो गया है।
  • चुनाव आयोग ने सभी दलों और नेताओं से भाषण में संयम बरतने के निर्देश दिए हैं।
  • साथ ही पत्र में चुनाव आचार संहित का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
  • वहीं आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया है।
  • आयोग ने कहा है कि धर्म के आधार पर व अमर्यादित बयानबाजी न की जाएं।
  • हाल में ही विभिन्न राजनीतिक दलों की चुनावी जनसभाओं में ऐसा देखने को मिला,
  • जहां नेताओं विरोधियों के खिलाफ गलत भाषा और धर्म के आधार पर बयान देते नज़र आएं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें