मुलायम सिंह यादव ने मौजूदा सियासी हालातों पर चर्चा के लिए शिवपाल सिंह यादव को अपने लखनऊ स्थित आवास पर बुलाया। मुलायम के बुलावे पर मिलने पहुंचे शिवपाल ने करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। यहां मुलायम ने शिवपाल से अकेले में बात की, इस दौरान ने अपने स्टाफ को भी कमरे से बाहर कर दिया।

  • बताया जा रहा है अपने फैसले को चुनौती मिलता देख मुलायम कड़े फैसले कर सकते हैं।
  • ऐसा पहली बार है जब मुलायम के फैसले को चुनौती मिल रही है।
  • चुनौती से निपटने के लिए मुलायम ने अक्रामक रूख अख्तियार करने का इरादा बनाया है।
  • लखनऊ पहुंच मुलायम सिंह ने अब तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं की है।
  • ना ही मुलायम ने अखिलेश से कोई बातचीत की है।

‘अखिलेश-शिवपाल’ के समर्थक हुए ‘आमने-सामने’, जमकर हुई नारेबाजी!

मंत्री बने रहेंगे शिवपालः

  • मुलायम और शिवपाल के बीच लखनऊ में चल रही मुलाकात समाप्त हो गयी है।
  • बताया जा रहा है एक बार शिवपाल ने सरकार से इस्तीफा देने की बात कही।
  • इस बार भी मुलायम ने शिवपाल को मंत्री पद से इस्तीफा देने से रोक दिया है।
  • मुलायम के दबाव में शिवपाल यादव बिना विभाग के मंत्री पद पर बने रह सकते हैं।
  • नए विभाग जो उन्हें आवंटित किये गए हैं उन विभागों को लेने के शिवपाल इच्छुक नहीं बताये जा रहें हैँ।

शिवपाल और गायत्री प्रजापति को उनके मंत्रालय वापस दिए जायेंगे- मुलायम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें