उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। इस विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने पिछले मतदान आकड़ों को ध्वस्त करते हुए, मतदान के नये रिकॉर्ड कायम किए हैं। अब सभी राजनीतिक दल आगामी सभी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को गोंडा के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सपा और कांग्रेस के गठबंधन को अपने निशाने पर लिया।

सपा-कांग्रेस पर हमला

  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को गोंडा में जनसभा संबोधित कर रहे थे।
  • इस जनसभा में उन्होंने सपा और कांग्रेस की नाकामी पर हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली भले नहीं आती लेकिन बिल जरूर आता है।
  • उन्होंने तंज कसा की अखिलेश कहते है कि उनके पापा-चाचा उन्हें काम नहीं करने देते हैं।
  • उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल को मुलायम सिंह ने ही पंचर कर दिया।
  • सपा परिवार चुनाव के दौरान भी एकजुट नहीं है,
  • ऐसे में वह प्रदेश का विकास क्या करेगा।
  • कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोग नहीं जानते खाट सोने के लिए होती है जनसभा के लिए नहीं।
  • उन्होंने कहा कि खाट सभा में जो हुआ था, उस पर तरस आता है।
  • साथ ही कहा कि जब काम नहीं बना तो लोग खाट से कूटकर साइकिल पर बैठ गए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें