बीजेपी उत्तर प्रदेश चुनावी में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार जनसभाएं कर रही है। बीजेपी के सभी शीर्ष नेता यूपी में जमे हुए हैं। उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब तक चार चरणों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यूपी के दौरे पर थे। उन्होंने कुशीनगर में जनसभा संबोधित की।

बीजेपी ने जमीन पर उतारा विकास

  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी शासित राज्यों की जमकर तारीख की।
  • उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां खुब काम हुआ है।
  • उन राज्यों में काम बोलता नहीं, बल्कि हकीकत में जमीन पर दिखता है।
  • उन्होंने कहा कि अब तक बीजेपी के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा है।
  • केंद्र में सरकार ऐसा काम कर रहीं कि कोई भी व्यक्ति आरोप नहीं लगा सकता है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने पर प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी।
  • गृहमंत्री ने बताया कि बीजेपी शासित राज्यों में फसली ऋण पर ब्याज नहीं लिया जाता है।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार आने पर किसानों के हित का ध्यान रखा जाएगा।
  • साथ ही सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए 20 हजार करोड़ का फंड बनाएंगे।
  • साथ ही कुल युवाओं को व्यवसाय के लिए प्रेरित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें