सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने गुरूवार को तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे तूफान को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रोक दिया है। मुलायम सिंह यादव ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा, लेकिन विलय के लिए रास्ते खुले हुए हैं। मुलायम के इस फैसले के बाद जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने मुलायम पर बड़ा हमला बोला है।

  • जेडीयू महासचिव ने कहा कि यूपी में महागठबंधन की पहल सपा की तरफ से ही की गई थी।
  • उन्होंने कहा कि मुलायम ने खुद रजत जयंती समारोह में आने के लिए निमंत्रण दिया था।
  • केसी त्यागी ने कहा कि सपा ने आगे आकर सभी दलों से एक मंच पर आने की बात कही थी।
  • शिवपाल यादव ने ही अजित सिंह और शरद यादव से मुलाकात कर सबको एक साथ लाने की कोशिश की थी।
  • केसी त्यागी ने सपा को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी पार्टी भ्रम में ना रहे।
  • उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता पर काबिज होने के रोक पाना अकेले किसी एक पार्टी के बस में नहीं है।

एक बार फिर मुलायम ने की वादाखिलाफीः

  • मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर गठबंधन से किनारा करके जेडीयू को झटका दिया है।
  • इससे पहले बिहार चुनाव से ऐन पहले मुलायम ने खुद को महागठबंधन से अलग कर दिया था।
  • खास बात यह है कि इस बार महागठबंधन की पहले खुद मुलायम सिंह यादव ने की थी।
  • अब मुलायम की वादाखिलाफी को लेकर बिहार में जेडीयू और राजद की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
  • इस फैसले के एक दिन पहले भी मुलायम ने दिल्ली में शरद यादव और अजीत सिंह के साथ लम्बी मंत्रणा की थी।
  • इसके बाद माना जा रहा था कि लालू, शरद और अजीत सिंह सपा प्रमुख के साथ मिलकर गठबंधन की रूपरेखा तय करेंगे।
  • लेकिन मुलायम ने नया सियासी दांव खेलते हुए अपने सहयोगियों को ही जबरदस्त धोबी-पछाड़ लगा दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें