उत्तर प्रदेश का कैराना मामला चुनावी सरगर्मी का हिस्सा बन चुका है, कैराना मामले की सच्चाई सामने लाने वाले भाजपा नेता अब यूपी वेस्ट के दूसरे क्षेत्रों का सच सबके सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं। आगामी चुनाव में भाजपा कैराना को मुद्दा बनाएगी।

एनएचआरसी की रिपोर्ट ने की थी पुष्टि:

  • वेस्ट यूपी में कैराना में पलायन के मुद्दे पर एनएचआरसी की रिपोर्ट ने पुष्टि की थी।
  • वहीँ कैराना का मुद्दा सबसे पहले भाजपा सांसद द्वारा ही उठाया गया था।
  • जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गर्म हो गयी थी।
  • वहीँ मौजूदा सरकार ने कहा था कि, कैराना में पलायन की कोई खबर नहीं है।

भाजपा ने साफ़ की रणनीति:

  • कैराना में पलायन की पुष्टि के बाद भाजपा सांसदों ने साफ कर दिया है।
  • पार्टी नयी रणनीति के साथ यूपी में पलायन को मुद्दा बनाएगी।
  • पार्टी का यह मानना है कि, पलायन का मुद्दा अकेले कैराना का ही नहीं है।
  • भाजपा के अनुसार, कैराना जैसे हालात पश्चिमी यूपी के उन शहरों में भी हैं, जहाँ संप्रदाय विशेष के लोग अधिक हैं।

विकास के साथ पलायन मुद्दा:

  • कैराना मामले में भाजपा ने अपनी रणनीति साफ़ कर दी है।
  • आगामी चुनाव में पार्टी विकास और कानून-व्यवस्था के मुद्दे के साथ ही कैराना को भी मुद्दा बनाएगी।
  • इस मुद्दे पर भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा विशेष संप्रदाय के खिलाफ नहीं है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी उन सभी के खिलाफ है, जिनसे जनता त्रस्त है और प्रदेश में डर और दहशत का माहौल है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें