[nextpage title=”Kasganj seat” ]

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न प्रकार के आंकलन सामने आ रहे हैं। हर व्यक्ति इस समय चुनावी विश्लेषक बन चुका है और अगली सरकार पर अपने विचार रखने से पीछे नहीं हट रहा। ऐसे में एक विधानसभा सीट ऐसी भी है जिसे उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘तिलिस्मी’ कहना गलत नहीं होगा। यहाँ से जिस पार्टी का उम्मीदवार जीतता है, सरकार उसी की बन जाती है।

जानिये कौन सी है वो सीट

[/nextpage]

[nextpage title=”Kasganj seat2″ ]

कासगंज विधानसभा सीट है ‘तिलिस्मी’

  • पिछले कई वर्षों से यहाँ पर जिस पार्टी का उम्मीदवार जीतता है, सरकार उसी की बन जाती है।
  • 2012 में सपा उम्मीदवार मानपाल सिंह जीते, और सरकार सपा की बनी।
  • 2007 में बसपा उम्मीदवार हसरतुल्ला जीते, और सरकार बसपा की बनी।
  • 2002 में सपा उम्मीदवार मानपाल सिंह जीते, और सरकार सपा की बनी।
  • ऐसे में सबकी नज़र है इस बार कासगंज सीट पर बनी हुई है।

Kasganj vidhansabha

इस बार हैं ये उम्मीदवार मैदान में, किस्मत हो चुकी है बैलट बॉक्स में कैद

  • कासगंज विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है
  • बसपा से अजय चतुर्वेदी हैं मैदान में
  • भाजपा से देवेंद्र सिंह राजपूत हैं उम्मीदवार
  • सपा से हसरतुल्ला शेरवानी हैं मैदान में
  • गौरतलब है कि कासगंज विधानसभा पर वोटिंग हो चुकी है
  • ऐसे में इन उम्मीदवारों सहित, खुद पार्टी की किस्मत भी दाव पर लगी हुई है
  • अब देखना है कि कासगंज समेत पूरे प्रदेश में कौन बाजी मार कर जाता है
  • क्या यह बात फिर से सच होगी या टूटेगा कासगंज का तिलिस्म

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें