दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे.  नोटबंदी को लेकर होने वाली इस रैली में केजरीवाल पीएम मोदी पर हमलावर होंगे. लगातार पीएम मोदी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने नोटबंदी की कड़ी आलोचना की है.

अरविन्द केजरीवाल दोपहर 12 बजे लखनऊ में सिटी स्टेशन के पास जनता को संबोधित करेंगे. इससे पहले अरविन्द केजरीवाल ने वाराणसी में भी नोटबंदी पर रैली की थी जहाँ पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा था. वाराणसी की रैली में केजरीवाल ने पीएम पर अपने दोस्तों को बचाने का आरोप लगाया था. अरविन्द केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि-

मोदी जी अपने दोस्तों को बचा रहे हैं:

  • अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में आम आदमी पार्टी ने सहयोग किया.
  • योग दिवस पर भी हमने मोदी जी का समर्थन किया.
  • मैंने अच्छी स्कीम पर मोदी जी को सैल्यूट किया है.
  • मोदी जी ने नोटबंदी केवल अपने दोस्तों को बचाने के लिए किया है.
  • सबसे ज्यादा तो नेताओं के पास काला धन है.
  • मोदी जी उनको क्यों नही पकड़ते हैं.
  • मोदी जी के पास 648 लोगों के नाम की फाइल है जिनके पास काला धन है.
  • कालाधन ख़त्म करना था तो उन 648 लोगों को जेल भेज देते.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें