उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान सात चरणों में किया जाने हैं. जिसमे से तीन चरणों के मतदान अब तक किये जा चूका हैं जबकि चौथे चरण का मतदान गुरुवार 23 फ़रवरी को किया जायेगा. बाकी चार चरणों में किये जाने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार और तेज़ कर दिया है. इसी के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आज यूपी के बल्रामुर पहुंचे जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला.
सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रमाण पत्र-केशव मौर्य-
- यूपी के बलरामपुर जनपद में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज एक जनसभा को संबोधित किया.
- इस दौरान केशव ने सपा सरकार और बसपा पर जमकर नशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि उघोग लगाने के लिए अखिलेश सरकार को गुंडा टैक्स देना पड़ता है.
- यही नही थाने मे मुकदमा लिखना अपराधी तय करते है.
- केशव मौर्य ने बीजेपी कहा कि सरकार आने पर बेटी की पढाई का जिम्मा सरकार का होगा.
- यही नही एक करोड़ परिवार को बीजेपी सरकार गरीब कल्याण कार्ड भी उपलब्ध कराएगी.
- केशव मौर्य ने कहा कि वोट के रूप में कर्ज मांगने आया हूं ब्याज के साथ कर्ज वापस होगा.
- इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार आते हो यूपी के सारे कत्लखाने बंद होगे.
- उन्होंने कहा कि 11 तारीख के बाद यूपी में भाजपा आएगी.
- सपा कांग्रेस गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए केशव ने कहा कि लोग नारा लगाते है अखिलेश राहुल तुम संघर्ष करो हम मोदी के साथ हैं.
- उन्होंने ये भी कहा की कांग्रेस,सपा और बसपा बेईमान पार्टियां हैं.
- किसानों के मुद्दे पर केशव ने कहा कि किसान केवल कर्ज वापस करेगे ब्याज सरकार देगी.
- उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद शपथ लेते ही किसानों का कर्ज माफ होगा.
- अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए केशव ने कहा कि प्रदेश का किसान खून के आंसू रो रहा है.
- लेकिन अखिलेश ने कभी किसानों के साथ न्याय नही किया.
- कटाक्ष करते करते हुए उन्होंने कहा तीन चरण के चुनाव में हाथी बेहोश और साइकिल पंचर हो गई है.
- केशव ने ये भी कहा की सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रमाण पत्र है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#balrampur bjp campaign
#bjp balrampur rally
#BJP state president keshav prasad maurya
#BSP
#Congress
#Keshav Prasad Maurya
#keshav prasad maurya balrampur
#Mayawati
#Rahul Gandhi
#SP
#up elelction 2017
#अखिलेश यादव
#कांग्रेस
#केशव प्रसाद मौर्य
#केशव प्रसाद मौर्य बलरामपुर रैली
#केशव प्रसाद मौर्य रैली
#चुनाव प्रचार
#बसपा
#भाजपा
#मायावती
#यूपी चुनाव 2017
#राहुल गांधी
#सपा
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....